शुद्व पेयजल सप्लाई हमारी पहली प्राथमिकता
जल आवर्धन योजनांतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने जल आवर्धन योजनांतर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जल आवर्धन संबंधी पाईप लाईन बिछाने व टंकी से पानी सप्लाई का कार्य सहित अन्य जल आवर्धन योजना से जुडे महत्तवपूर्ण कार्यो को अविलंब पूर्ण किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होनें दो टूक में कहा कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही होगी। समय सीमा का विशेष ध्यान रखे, समय-सीमा में कार्य पूर्ण नही होने पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की बात कही। जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्माणाधीन कार्य पूर्ण करते हुए पेयजल सप्लाई किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
निर्माणाधीन टंकी का करे टेस्टिंग कार्य
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज जल विभाग सभापति के साथ वार्ड क्रं. 01 से 09 तक के पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल आवर्धन योजनांतर्गत निर्माणाधीन टंकी का टेस्टिंग कार्य पूर्ण करते हुए वार्डो में पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रारंभ करें। वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक शुद्व पेयजल प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है इसका पूर्णता ध्यान रखे, जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन नही बिछाया गया है उस क्षेत्रो का सर्वेकर पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू करायें। उन्होनें कहा कि रोड़ कटिंग, क्रांसिंग का कार्य समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करंे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का परेशानी उठाना न पड़े।
बिना भवन अनुमति के नही मिलेगा कनेक्शन
नगरीय क्षेत्र में निर्माणाधीन मकानों में बिना भवन निर्माण अनुज्ञा के नल कनेक्शन नही दिये जाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि बिना भवन अनुमति के निर्माण हो रहे मकानों का नोटिस जारी करें। जल कर का टैक्स अदायगी नही करने वाले को नोटिस जारी करते हुए राजस्व बढ़ाये, जल शुल्क नही पटाने वाले का प्रकरण लोक अदालत में भेजे जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ जल विभाग के सभापति चुनवा खान, पार्षद संजय लांझी, संतोष यादव, बलदाउ चंद्रवंशी, देवा साहू, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपभियंता विरेन्द नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, हैण्डपंप मैकेनिक चंद्रिका ठाकुर, मल्टी अर्बन कंपनी से श्री डोंगरे उपस्थित रहे।