संवेदनशील पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा0पु0से0) के नेतृत्व मे अंतिम पायदान मे खड़े व्यक्तियों तक पहुंचायी जा रही शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी

Vishwaraj Tamrakar

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

बुजुर्ग दंपत्ति जानकारी के अभाव में बैलगाड़ी से ईलाज हेतु आये थे अस्पताल जिन्हे घर पहुंचकर शासन की समस्त सेेवायों आपातकालीन सुविधाओ के संबंध में पुलिस टीम द्वारा दी गई जानकारी

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लाल चंद मोहले के मार्गदर्शन एवं अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में शासन के सुविधाओं समर्थ अभियान के अंतर्गत आम-जन अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में समाचार प्रकाशन के माध्यम से सूचना मिला कि ग्राम रगरा निवासी हीरादास कोटले अपनी पत्नी झीमत कोटले को बीमार होने से शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के जानकारी के अभाव में घर की बैलगाड़ी से अपनी पत्नी को बाजार अतरिया अस्पताल उपचार हेतु लाया था, जानकारी प्राप्त होने पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के मार्ग-दर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी खैरागढ़ द्वारा थाना एवं डायल 112 वाहन मय टीम के ग्राम रगरा रवाना किया गया था जहां पर ग्राम रगरा निवासी हीरादास कोटले व उसकी पत्नी झीमत कोटले से मिलकर उन्हे शासन के समस्त सुविधाओं का विस्तार से जानकारी देकर उनकी उपयोगिता एवं सुविधा प्राप्त करने के संबंध में बारीकी से अवगत कराया गया साथ ही साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहयोग हेतु डायल 112 एवं 102,108 एवं थाना प्रभारी एवं अन्य आवश्यक नंबर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । बुजुर्ग दंपत्ति को सहयोग करने के संबंध में आसपास के लोगों को भी आग्रह किया गया। समर्थ अभियान के तहत लगातार गांव गांव में जाकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SP त्रिलोक बंसल के निर्देशन में "आपरेशन मुस्कान " के तहत अपहृत बालिका दुर्ग से सुरक्षित बरामद

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी अपहरणकर्ता टाकेश्वर साहू को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में । थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने दिनांक 17.04.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 14 वर्ष 02 माह घर से बिना बताये कही चली गई है जो घर […]

You May Like

You cannot copy content of this page