पहाड़ी ग्राम बांगर में आवागमन एवं अन्य सुविधाओं में हो रही परेशानी

कुई-कुकदुर- वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर के पहाड़ी ग्राम बांगर सेंदुरखार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम है भौगोलिक स्थिति ऐसा है कि पहाड़ी के उच्च शिखर पर सेंदुरखार पंचायत है और नीचे तलहटी पर बांगर ग्राम बसा हुआ है जहां विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के लोग निवारत हैं। बांगर में बड़े गाड़ियों काआना जाना हुआ अवरुद्घ लोगों का आने जाने में भी बहुत परेशानी अमनिया का शुरू नदी और अंतिम हिर्री आमा के पास का पुलिया के स्थिति गम्भीर है क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती फुलवती सुन्दर मरावी ने वर्तमान समय का जानकारी हेतु सोशल मिडिया को एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराने प्रयास किया है । संवेदनशील मतदान केंद्र बांगर और शिक्षक लोगों को भी शालाओं तक पहुंचने में बहुत परेशानी होती है।

जान को जोखिम में डालकर शाला तक पहुंचते हैं शिक्षक
(१) शास प्राथमिक विद्यालय बांगर(२)शास प्राथमिक विद्यालय ऐरुगटोला (३) शास प्राथमिक विद्यालय सांईटोला इन शालाओं में बहुत ही परेशानी होती है स्वास्थ्य से संबंधित आपातकाल के स्थिति में लोगों कि जान-माल कि हानि होने की आशंका बनी रहती है । जनपद सदस्या ने बताया कि
बांगर में पुर्व माध्यमिक विद्यालय कि एवं उपस्वास्थ्य केंद्र कि अति आवश्यकता है।