जेल निरीक्षण किया गया
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पीटिशन (सि) क. 1404/2023, सुकन्या संस्था विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश में दिये गये निर्देश के पालन में अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में दिनांक 5.1.2025 को उप जेल खैरागढ़ में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार साहू, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल,एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, खंड चिकित्सा अधिकारी विवेक बिसेन ,संयुक्त कलेक्टर(प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विभाग) सुमन राज, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, एसडीओपी लालचंद मोहल्ले,सहायक संचालक उद्यान रविंद्र कुमार मेहरा,एसडीओ वीरेंद्र डहरिया, एसडीओ पीडब्लूडी संजय जागृत, जे ई धर्मेंद्र साहू की संयुक्त टीम द्वारा जेल निरीक्षण किया गया जहां विचाराधीन बंदियों का हालचाल पूछा गया और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जाना गया साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया और बैरक एवं वार्ड की व्यवस्था जिसमें साफ सफाई , चिकित्सा व्यवस्था जिसमें फार्मासिस्ट एवं मेडिसिन की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था में पाकशाला की साफ सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई, लेखा एवं रजिस्टर के अंतर्गत यह देखा गया कि किसी बंदी के जाति का तो उल्लेख नहीं किया गया है, जो कि नही किया गया है, वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा का भी अवलोकन किया गया।
विचाराधीन बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग और मेडिटेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया। और जेल से बाहर निकलने के बाद पुनः अपराध में सम्मिलित न होकर एक अच्छा जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त जेल निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक योगेश कुमार बंजारे, पीएलवी गोलूदास,छविराज , जेल शिक्षक सुधाकर सिंह एवं सिपाही यशवंत नायक, प्रमोद कौशिक , प्रेम सागर साहू, , चुरामन कुर्रे, सोहन, फार्मासिस्ट जागेश्वर वर्मा, अखिलेश जायसवाल और विचाराधीनबंदी उपस्थित थे|