पक्की सड़कों पर कच्ची मिट्टी के ढेले होने से रोकें क्योंकि बारिश के बाद कीचड़ बनने से यह असुविधा का कारण बनता है

पक्की सड़कों पर कच्ची मिट्टी के ढेले होने से रोकें क्योंकि बारिश के बाद कीचड़ बनने से यह असुविधा का कारण बनता है
हाल ही में देखा गया है कि किसान अपने खेतों की जुताई के बाद केचबील वाले ट्रैक्टर को बिना मिट्टी हटाए पक्की सड़कों पर चला रहे हैं, जिससे बड़े-बड़े मिट्टी के ढेले सड़कों पर आ जाते हैं। यह मिट्टी काली, चिकनी और चिपचिपी होती है, जो बारिश होने पर भी नहीं घुल पाती और कीचड़ का स्वरूप ले लेती है। इससे सड़कों में फिसलन बढ़ जाती है, जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई मोटरसाइकिल चालक और साइकिल से स्कूल जाने वाले बच्चे फिसलने की वजह से गिर जाते है।
यह स्थिति तहसील सहसपूर लोहारा के सुदूर अंचल में बसे ग्राम भठैलाटोला और गांगपूर के सड़क की है।
सभी किसानों से अनुरोध है कि वे खेत की जुताई के बाद ट्रैक्टर को सड़कों पर ले जाने से पहले मिट्टी हटा लें या सड़कों के किनारे ट्रैक्टर खड़ा करके मिट्टी निकाल लें। इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होगी और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी।
ग्रामवासी भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं और ऐसे किसानों को सख्त हिदायत दें। इसके लिए ठोस नियम बनाएं ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। आपकी छोटी सी सावधानी पूरे गाँव की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है।
सभी लोग अपनी मानवीयता दिखाएं और पक्की सड़कों की अहमियत को समझते हुए उनका सही उपयोग करें। मिल-जुलकर सहयोग करें और सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करें।