सीसीटीवी फुटेज दिखाकर खुद को बता रहे बेगुनाह

कवर्धा। ग्राम पंचायत नेऊर के चर्चित लेन-देन की शिकायत दिनांक 31/07/2021 को अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया से किया गया था जिसमें मनरेगा कूप योजना के हितग्राहियों अधराजी एवं सुधसिंह के द्वारा सरपंच पुत्र गोपीकृष्ण सोनी बील में हस्ताक्षर कराने पांच-पांच हजार रुपया रूपया लिए जाने का आरोप लगाया गया था शपथ पत्र देकर शिकायत में यह भी कहा गया कि पांच पांच हजार रुपया और लगेगा तभी हस्ताक्षर होगा। उक्त समय में तीन फाईल में एक का हस्ताक्षर हुआ दो को अटकाया गया वह भी संदेह के दायरे में आता है। जिससे आरोपी पक्ष के द्वारा उनको धमकी दिए जाने की बात कही गई है साथ ही बहला फुसलाकर अपने दुकान के काऊंटर में सीसीटीवी कैमरे में बयान बदलवाने की भरसक एवं नाकाम कोशिश की गई है और अपनी करतूत छिपाने उसे यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि झुठा आरोप को कबुला गया जबकि पीड़ित पक्ष उक्त वीडियो में भी कह रहा है कि और पैसा ले लो लेकिन मेरा काम कर दो। ज्ञात हो कि उक्त हितग्राहियों के बील में अभी तक ना हस्ताक्षर हुआ है और ना ही उनका पैसा वापस हुआ है।उल्टा उन्हें झुठा साबित किए जाने के लिए साम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाई जा रही है। सीसीटीवी टीवी फुटेज सोशल मीडिया में डालकर भरमाया जा रहा है जबकि उसमें कहीं पर भी वह अपना बयान से नहीं मुकरा नहीं है।
गरीब बैगा आदिवासियों से हस्ताक्षर के नाम पर वसूली करने वाले शिक्षक गोपी सोनी के ऊपर आज पर्यंत तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले सरपंच पुत्र का बैकग्राउंड इतना मजबूत है कि प्रशासन उनके ऊपर कार्यवाही करने से डरते हुए नजर आ रही है गरीब लाचार शिकायतकर्ता लगातार दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं अब देखना होगा कि प्रशासन भ्रष्ट शिक्षक व सरपंच के ऊपर क्या कार्यवाही करती है।