कुसुमघटा में होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए बोड़ला ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा

कुसुमघटा में होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए बोड़ला ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा सहित अन्य काँग्रेसी नेता


बोड़ला : कुसुमघटा में दिनांक 25/2/2021 दिन गुरुवार को श्री रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम का आज भूमिपूजन स्थान – हायर सेकंडरी स्कूल कुसुमघटा में समय 11 बजे किया गया जिसमें उपस्थित माननीय श्री पीताम्बर वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, श्री अमरसिंह वर्मा जी जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा,श्री छबी लाल वर्मा जी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा,श्री डाकोर चंद्रवंशी,श्री अमित वर्मा जी युवा कांग्रेस बोड़ला,उमेश चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, अजित साहू, उपसरपंच अशवनी वर्मा,ग्राम आचार्य श्री पंडित मेघानन्द शास्त्री जी,श्री शशी दूबे जी,सनत दुबे जी,पुरषोत्तम दुबे,तुकाराम वर्मा,सुधा राम वर्मा,भोजराम वर्मा,कन्हैया वर्मा,घुरावराम चंद्रवंशी, परमानन्द वर्मा,जीवन वर्मा,चन्द्र कुमार चंद्रवंशी, राजाराम वर्मा,शिवकुमार चंद्रवंशी, चतुर वर्मा,ईश्वर वैष्णव, खेदूराम मरकाम सरपंच, बिसेन साहू मनीराम निसाद एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं।
