नवीन शासकीय महाविद्यालय कुंडा के अध्यक्ष परषोत्तम निर्मलकर ने महाविद्यालय कुंडा में किया ध्वजारोहण
AP न्यूज़ टीकम निर्मलकर : नवीन शासकीय महाविद्यालय कुंडा में स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर सुप्रभात के मधुर बेला में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । नवीन शासकीय महाविद्यालय कुंडा के जन भागीदारी अध्यक्ष परषोत्तम निर्मलकर ने वरिष्ठ पदाधिकारी ,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व महाविद्यालय के गुरु जनों के साथ मिलकर भारत माता व महापुरुषों के तैल चित्र और तिरंगे झंडे की पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन नमन वंदन किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष परसोत्तम निर्मलकर व प्राध्यापक दिपक देवांगन ने ध्वजारोहण कर देश के आन बान शान तिरंगे झंडे को सलामी दी।
नवीन शासकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष परषोत्तम निर्मलकर ने संबोधित करते हुए कहा मैं श्रद्धा सुमन नमन करता हूं हमारे देश के उन वीर जवानों को जिन्होंने अपने प्राण की आहुति देकर इस भारतवर्ष को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य बनता है। कि अपने हर कार्य को ईमानदारी के साथ करें और देश हित में हम सब अपना योगदान दे। हर व्यक्ति अपने कार्य को ईमानदारी से करें । जन-जन का कल्याण हो ऐसा हम सब काम को करना चाहिए।राष्ट्रभक्ति के सम्मान में हम सबको हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर मुकेश सिंह ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मंडल कुंडा, कृष्ण चंद्राकर महामंत्री, दिनेश मिश्रा अध्यक्ष शा. उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डा,नकुल पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता,मुरली चंद्राकर भाजपा नेता, कपिल चंद्राकर महामंत्री भाजयुमो, अमन खनूजा भाजपा नेता ,गणेश सोलंकी उपाध्यक्ष ,राजकुमार कश्यप उपाध्यक्ष रमन खनूजा उपाध्यक्ष ,निलेश गुप्ता मंत्री ,देवेंद्र चंद्रवंशी मंत्री, रोहित रजक युवा समाजसेवी, दीपक चंद्राकर, डां. राधेलाल निर्मलकर वरिष्ठ भाजपा नेता , महाविद्यालय परिवार से प्राध्यापक दीपक देवांगन , गुरूदीप सिंह मक्कड़ प्रचार्या शा.उच्चर मा.वि.कुण्डा , पी हेमा राव,केशव प्रसाद ,पूर्णिमा साहू,दिव्या भारती साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।