जिला पंचायत केसीजी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने ली विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला पंचायत केसीजी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने ली विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मनरेगा और एनआरएलएम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

मुख्य बिंदु:
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पक्के घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को रहने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिल सके।
- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण: इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
- मनरेगा : इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।
- एनआरएलएम : इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जा रहा है और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
बैठक में विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें गीत कुमार सिन्हा उपसंचालक पंचायत, प्रकाश चंद्र ताराम, सहायक परियोजना अधिकारी, नारायण बंजारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़, रवि कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी छुईखदान और अन्य अधिकारी शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और आम जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में सुधार लाना है और इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।