सरस्वती शिशु मंदिर खड़ौदा खुर्द में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर खड़ौदा खुर्द में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
सरस्वती शिशु मंदिर खड़ौदा खुर्द में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम मां शारदे की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। इसके बाद सभी नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर शाला में प्रवेश कराया गया,बच्चो को पुस्तकें बाटी गई व इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षको के द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया । प्रधान पाठक ने कहा कि साल भर में सबसे अधिक उपस्थित रहने, स्वच्छ रहने, पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस बीच प्रधानाचार्य राजेश रात्रे , पूर्व प्रधानाचार्य संतोष मानिकपुरी , संजय साहू ,धर्मेंद्र चन्द्रवँशी , रूपेश साहू ,उषा साहू, दुर्गा साहू, समस्त आचार्य उपस्थित थे।