ChhattisgarhKabirdham
प्रवीण वर्मा बने NSUI के जिला महासचिव

प्रवीण वर्मा बने NSUI के जिला महासचिव

कवर्धा। कबीरधाम जिले के NSUI(भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) ने संगठन के विस्तार और छात्रों के हित में काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के अनुमोदन से व कबीरधाम जिला प्रभारी आदित्य नारंग के मार्गदर्शन पर जिला अध्यक्ष शितेष चंद्रवंशी द्वारा प्रवीण वर्मा को कवर्धा NSUI जिला महासचिव नियुक्त किया। प्रवीण वर्मा क्षेत्र के युवा नेता व समाज सेवक है, जो छात्र हित और समाज हित में सदैव काम करते आ रहे हैं। वहीं प्रवीण वर्मा के जिला महासचिव बनने पर क्षेत्र के युवाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
प्रवीण वर्मा ने NSUI के समस्त शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दिया है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करुंगा।