राज्यपाल के हाथों राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए- प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे

राज्यपाल के हाथों राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए- प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे

पण्डरिया- शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के हाथों प्रधान पाठक शिवकुमार को राज्य शिक्षक सम्मान से साल, श्रीफल, इक्कीस हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं होता बल्कि उन्हें विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों से परिचित कराना भी होता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने संबोधित किया। बंजारे जी ने अपनी शिक्षकीय यात्रा 2002 से शुरू की है। वर्तमान में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर वनांचल के शासकीय प्राथमिक शाला केशली गोड़ान विकासखंड पंडरिया में पदस्थ रहकर शिक्षा की जोत जला रहे हैं।
बंजारे जी विद्यालय तथा विद्यार्थियों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य करते हैं। समुदाय के सहयोग तथा शासकीय मदों का बेहतर उपयोग कर विद्यालय के भौतिक संसाधनों को समृद्ध बनाते हुए रोल मॉडल स्कूल के रूप में पहचान दिलाई है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर मार्गदर्शन करते हैं। नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा। अधिगम प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी का प्रयोग। स्वनिर्मित टीएलएम से अनुभावात्मक शिक्षण कराते हैं। कोरोना काल में विद्यालय ग्राम में टेंट लगाकर स्मार्ट मोहल्ला क्लास लगाकर शत प्रतिशत विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ रखा। बहुआयामी उत्कृष्ट प्रतिभा संपन्न शिक्षक के रूप में बंजारे जी को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरस्कार, उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार पढ़ई तुंहर पारा 2.0 में सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु। संभागीय शिक्षा गौरव अलंकरण उत्कृष्ट प्रधान पाठक पुरस्कार के अतिरिक्त विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, विकासखंड स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर सहित अन्य राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है। बंजारे जी कार्यकुशल,प्रेरक तथा मार्गदर्शक, रचनाकार, उत्साही, विनोदप्रिय एवं मृदुभाषी होने के कारण बच्चों तथा ग्राम वासियों एवं अन्य लोगों के प्रिय हैं।




