कवर्धा:- NSUI द्वारा प्रेस वार्ता कर आरक्षण विधेयक बिल को लागू करने चलाया गया पोस्ट कार्ड अभियान।

कवर्धा:- NSUI द्वारा प्रेस वार्ता कर आरक्षण विधेयक बिल को लागू करने चलाया गया पोस्ट कार्ड अभियान।


आज कबीरधाम जिले के विश्राम गृह में छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशानुसार व कवर्धा प्रभारी आदित्य नारंग,जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी के आदेश पर कवर्धा शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे द्वारा आरक्षण विधेयक बिल को लागू करने राज्यपाल के नाम पोस्ट कार्ड कैम्पेन प्रेस वार्ता के माध्यम से लांच किया गया।
जिसके पश्चात पी जी कॉलेज कवर्धा में छात्रों के बीच जाकर पोस्ट कार्ड वितरित कर उनका आरक्षण विधेयक बिल पर राय लेकर राजभवन रायपुर के लिए पोस्ट आफिस के माध्यम से पोस्ट किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला महासचिव पिंकी बंजारे,जिला सचिव दामोदर,नवीस जॉय,नेहा सहित NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे।