
कुकदुर – पंडरिया के कुकदुर थानांतर्गत ग्राम नेऊर के आशाराम पिता बजरू जाति पनिका बुजुर्ग दंपति के घर आज दोपहर अचानक घर में आग लग गई जिससे देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया । घर में मवेशी के लिए पैरा रखे थे उसी में आग लगकर ऊपर को पकड़ लिया दाना पानी कपड़ा बिस्तर पैसा सब जल गया दोनों बुजुर्ग दंपति बहुत गरीब है यहां उनका कोई नही है ऐसे में उन्होंने शासन से उम्मीद किया है कि उसे मुवावजा मिल जाये ताकि उनका जीवन निर्वाह हो सके।
