पोलमी-जनपद सदस्य 15 वें वित्त आयोग पण्डरिया के द्वारा कृष्ण पुसाम ने मौसम परिवर्तन के साथ गर्मी की मौसम को ध्यान मे रखते हुए शुध्द शीतल पेयजल की सुविधा हेतु वाटर कुलर की वितरण किया जिससे की आने जाने वाले लोगों को तथा स्थाई निवासियों को ठण्डा पानी मिल सके व गर्मी से राहत मिल सके जिसमे कई सार्वजनिक स्थान चौक चौराहे स्कुल शामिल है आवासीय विद्यालय पोलमी मे शुध्द शीतल पेयजल की सुविधा से छात्र छात्राओं मे प्रसन्नता देखने को मिला वहीं पर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य खेमराज जांगड़े ने बताया कि इससे बच्चों के लिए पीने की पानी की समस्या दुर हुआ है और बच्चों को ठण्डा पानी भी प्राप्त हुआ इसके लिए हम अपने शाला समिति, अपने शाला परिवार के तरफ से जनपद सदस्य जी का धन्यवाद करते हैं ग्राम पंचायत पोलमी के सरपंच प्रतिनिधि दिलीप बांधवे व पुर्व सरपंच नानुकलाल गढ़ेवाल शामिल रहे,वहीं बाजार चौक कुई मे भी आने जाने वाले यात्रियों को शुध्द ठण्डा पानी की सुविधा हुई व बाजार मे आने वाले सभी के लिए एक अच्छी सुविधा उपलब्ध हुई।
पोस्टर भाजपा की स्तरहीन राजनीति, केन्द्र में बैठे भाजपाई जोकर 10 साल से जनता का मनोरंजन कर रहे
Sat Mar 16 , 2024