राजनीति पैसा कमाने का नहीं, समाज सेवा का माध्यम है – विप्लव साहू



AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

खैरागढ़ : मोहला जिला मुख्यालय में धम्मचक्र अनुवर्तन दिवस समारोह आयोजित हुआ. जिसमे छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के वक्तागण और जिला पंचायत राजनांदगांव सभापति विप्लव साहू बतौर अतिथि शामिल हुए. इस शानदार सांस्कृतिक आयोजन में समाज की आवश्यकता और देश के इतिहास के संदर्भों पर व्याख्यान हुआ.
जीवन, शिक्षा और राजनीति के महत्व को रेखांकित करते हुए विप्लव साहू ने कहा की आज भारतीय राजनीति व्यवस्था इतिहास के गलतियों को ठीक करने की कोशिश है. आज जरूरत है युवा महिलाएं और शिक्षित अन्य सभी अपने राजनीतिक नजरिए दुरुस्त करे. अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगे तो बुरे लोगों का शासन झेलना पड़ता है.
देश सेवा सैनिक का ही कार्य नही बल्कि हर व्यक्ति किसान, पुलिस, शिक्षक, अधिकारी और नेता को कर्तव्य का निर्वहन करना ही सच्ची देश भक्ति है. हमे नैतिक और वैज्ञानिक सभ्यता को विकसित करते हुए युवा और महिलाओं के अधिकारों के समग्र उत्थान पर लगातार कार्य करना होगा. कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश जाम्बुलकर ने सबका आभार करते हुए बताया कि नए जिले में पहली बार इस आयोजन में जिले के युवा, महिला, मोहलावासी के अलावा पड़ोस राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए.