थाना पंडरिया पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को साइबर अपराध से बचने आवश्यक जानकारी देकर किया गया जागरूक्
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर क्राइम के प्रति आम जनों एवं स्कूली छात्र/ छात्राओं को जागरूक करने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिससे कोई भी साइबर अपराधी किसी भी आमजन के साथ ठगी ना कर सके। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री उमाशंकर राठौर द्वारा आज दिनांक-13.07.2023 को थाना क्षेत्र में स्थित अम्बिशन स्कूल पंडरिया के बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए बताया गया कि, फेसबुक, इंस्टाग्राम, आदि में अनजान व्यक्ति के द्वारा यदि फ्रेंड रिक्वेस्ट आता है, तो उसे कदापि एक्सेप्ट ना करें। सबसे पहले अपने घर के बड़े माता-पिता को बताएं क्या वे उन्हें जानते हैं, यदि माता-पिता भी उन्हें नहीं जानते तो ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए। साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं, जिसमें हैकर्स/धोखेबाज किस्म के अपराधी पीडि़तों की प्रतिष्ठा, वित्त, व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं।
समय के साथ साइबर अपराधी साइबर क्राइम करने के तरीके बदल रहे हैं। आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई पर्सनल जानकारी मांगता है, तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी ना दें। अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह महिला पुरुष बच्चे आदि है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुडे़ है, फिर चाहे वह इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सएप हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। बदलते वक्त के साथ साइबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साइबर ठग इंटरनेट के कई प्लेटफार्म के जरिए लोगों के पास किसी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। वह उनसे दोस्ती करके धीरे-धीरे उनके बारे में समस्त जानकारियां जुटा लेते हैं। उसके बाद शातिर उनको ठगी का शिकार बनाते हैं। वो उनकी निजी फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं, और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों एवं आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट प्लेटफार्म में बने अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें। बच्चों को इंटरनेट एवं मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने सलाह दिया गया, यदि अत्यंत आवश्यक है, तो माता पिता के समक्ष ही फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल करने कहा गया। इस अवसर पर अम्बिशन स्कूल पंडरिया के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं व थाना पंडरिया पुलिस टीम उपस्थित रहे।