थाना कुण्डा पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर एक और करारा वार

- मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दबिश, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- 29 पौवा देशी प्लेन मदिरा (5.220 बल्क लीटर) कीमत 2320 रुपये जब्त
- आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई
- न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल, आगे और भी कार्रवाई की तैयारी
जिले में अपराध, अवैध शराब, जुआ और सट्टे जैसे कारोबार पर पूरी तरह से लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार को पनपने न दिया जाए। इन निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा प्रभारी महेश प्रधान ने टीम के साथ अभियान चलाया।
दिनांक 26.08.2025 को सायबर सेल और थाना स्टाफ के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्राणकांपा के सार्वजनिक मंच के सामने घेराबंदी कर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी मनोज चंद्राकर पिता स्व. शिवकुमार चंद्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी प्राणकांपा थाना कुण्डा के कब्जे से एक सफेद बोरी में रखे 29 पौवा देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद) कुल 5.220 बल्क लीटर, कीमत 2320 रुपये, जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
थाना कुण्डा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। अवैध शराब के परिवहन और बिक्री में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार सूचना एकत्र कर रही है और ऐसे कारोबारियों पर धरपकड़ जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस की मेहनत तभी सफल होगी जब समाज भी इसमें सक्रिय सहयोग देगा। इस तरह के अपराधों से न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि युवा पीढ़ी के भविष्य पर भी खतरा मंडराता है।
जिला पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध शराब, जुआ और सट्टे से जुड़े किसी भी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा। अपराधियों को किसी भी स्तर पर ढील नहीं दी जाएगी और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।