कवर्धा: चाकू से वार करने वाले दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कवर्धा दिनांक-23/11/2021चाकू से वार करने वाले दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालको को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक-924/2021 धारा-294,307,506(B)34, भादवि एवं 25,27, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी ध्रुव मल्लाह उम्र 55 वर्ष के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मैं मछली बेचने का काम करता हूं आज दिनांक 23/11/2021 को नवीन बाजार मछली बाजार से मछली बेचने के लिए साइकिल में गया था, मछली बेचने के बाद शाम को अपने साइकल से वापस आ रहा था, तो दरीपारा जिम के पास शाम करीब 7:15 बजे 02 नाबालिग लड़कों के द्वारा मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की नियत से लोहे के तलवार नुमा चाकू से मेरे पीठ में वार किया है, जिससे मेरे पीठ में गंभीर चोट भी आया है। की रिपोर्ट पर तत्काल मामले की गंभीरता को देखते पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया, तथा प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर, तत्काल मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन थाना सिटी कोतवाली के प्रभार में उपस्थित उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजलि सिन्हा के द्वारा थाने में गठित टीम को तत्काल उक्त आरोपियों का पता तलाश करने रवाना किया गया जिसमें दोनों ही आरोपी विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक निकले जिनके विरुद्ध विधिवत थाने में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक- 924/2021 धारा- 294, 307 506 (बी) 34 भादवि, एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर दोनों ही विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले वासियों से अपील भी किया गया है, कि किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आवे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें, जो भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम देता है, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही लगातार कबीरधाम पुलिस के द्वारा की जा रही है।