कवर्धा :-फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग का पुलिस कप्तान ने किया शुभारंभ।

कवर्धा :-फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग का पुलिस कप्तान ने किया शुभारंभ।
शहर के 65 प्रतिभावान, सुविधा विहीन योग्य छोटे बच्चों को फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में किया गया शामिल।

200 बच्चों का रखा गया है लक्ष्य।
विभिन्न खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाएगा आपसी भाईचारा और अनुशासन।

क्रिकेट और वॉलीबॉल खेल सामग्री का किया गया वितरण।
फोर्स एकेडमी के सीनियर छात्रों ने चाइल्ड विंग को कंधे में बैठा कर ग्राउंड में दौड़ लगाकर किये स्वागत।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का भविष्य सवारने के उद्देश्य से फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग की शुरुआत की गई है। जिसमें शहर के उन 65 प्रतिभावान, सुविधा विहीन योग्य छोटे बच्चों को फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शामिल किया गया है, जो किसी न किसी प्रकार से परिवारिक आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर अन्य सामान्य बच्चों से पिछड़े हुए हैं। जिन्हें विभिन्न खेल क्रिकेट, फुटबॉल एथलेटिक्स आदि का पुलिस के जवानों के द्वारा खेल खिलाकर अनुशासन सिखाया जाएगा खेल खेलने के लिए पुलिस कप्तान के द्वारा खेल सामग्री बैट, बॉल, स्टंप, फुटबॉल आदि का भी वितरण किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा फोर्स अकैडमी के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं एवं ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारा लक्ष्य इस प्रकार के जरूरतमंद 200 बच्चों को चाइल्ड विंग में शामिल कर अभी से लेकर जून तक एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें इन बच्चों को अनुशासित जीवन जीने अपराध से दूर रहने और उनके रुचि के खेल या अन्य प्रतिभा को उभारने का कार्य किया जाएगा, माह मई के प्रथम सप्ताह में शहर के सभी बच्चों के लिए क्रिकेट व कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शहर के कुल 65 बच्चे शामिल हो चुके हैं, यदि और भी बच्चे फोर्स एकेडमी चाइल्ड विंग में शामिल होना चाहते हैं तो बेझिझक होकर स्टेनो यु़वराज आसटकर, आरक्षक विकास ठाकुर या बेसबॉल ग्राउंड में (ट्रेनर/कोच) राजा से संपर्क कर सकते हैं कहा गया।
चाइल्ड विंग में शामिल हुए बच्चों को फोर्स एकेडमी सीनियर वर्ग के छात्रों द्वारा अपने कंधों में बैठा कर ग्राउंड में दौड़ लगाकर चाइल्ड विंग का स्वागत किया गया, साथ ही पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित आम जनों से अपील किया गया कि आपके आसपास जो भी जरूरतमंद बच्चे हैं, जो खेल या किसी भी प्रतिभा में विशेष रुचि रखते हैं, तो उन्हें इस कैंप में अवश्य भेजें।
इस अवसर पर स्टेनो युवराज आसटकर, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी (ट्रेनर), आरक्षक विकास ठाकुर (क्रिकेट खिलाड़ी), राजा बेसबॉल कोच, एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग के अभ्यार्थी छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, एवं बच्चे उपस्थित रहे।