AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ : खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में पोला उत्सव पर कबड्डी, बैलदौड और नारियल फेंक प्रतियोगिता का संयुक्त आयोजन हुआ. जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू रहे. अध्यक्षता नरोत्तम सिन्हा मंडल अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती कुमारी घनश्याम सिन्हा, जैनेंद्र साहू, संतोष सिन्हा, सुनील जैन, शंकरलाल टंडन थाना प्रभारी गातापार रहे.
आदर्श ग्राम मुढ़ीपार र में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और राष्ट्र रक्षक मंच के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित प्रथम वर्ष के आयोजन में कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार चंगोरी थनौद दुर्ग ने जीता, बैल दौड़ में टेकराम निषाद खबरी सरदार ने प्रथम स्थान हासिल किया और संजय वैष्णव टिंगामाली ने नारियल फेक प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में बोलते हुए विप्लव साहू ने कहा की खेलकूद का आयोजन शरीर को मजबूत करने के साथ-साथ व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास का एक माध्यम है. हम सबको खेलने के लिए समय निकालना चाहिए क्योंकि यह शाश्वत यौवन का रहस्य है. उन्होंने बताया कि युवाओं के फिटनेस गतिविधियों के लिए निधि से जिम भवन का निर्माण किया और उसी मंच से ग्राम विकास के लिए 2 लाख रु. प्रदान करने की घोषणा किए.
कार्यक्रम में हर्षदीप सिंह, पंचूराम साहू, मधुसूदन साहू, खुमान देशलहरे, गौतम जैन, निलेश यादव, श्रीमती कांति केशव साहू, लादूराम साहू, मन्नू मांडवी, बिरसिंग यादव, पप्पू वर्मा, आयोजन समिति के कामता साहू, खेमलाल सिन्हा, कुमेश साहू, विक्की सिन्हा आदि शामिल रहे. दो दिनों तक चले दिन रात के इस आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिलाओं, छात्रों और बच्चों ने खेल का आनंद लिया.