कविता पाठ संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
छुईखदान- स्वर रागिनी लोक सांस्कृतिक मानस साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था पंजीयन क्र 122202544017 ग्राम धारिया छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा रविवार 12 अक्टूबर 2025 को दुबेलिया तेली साहू समाज सामाजिक भवन, श्यामपुर में कविता पाठ संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप कुमार महोबिया जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शरद बैष्णव जी (समाजसेवी) और पंचकुमार सिलोटिया (अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू समाज ब्लॉक छुईखदान) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आमंत्रित वरिष्ठ कवि-गीतकार चंद्रभूषण यदु , भरत लाल हरिन्द्र , टिकेंद्र ध्रुर्वे , श्रीमती इंदिरा चंदनवंशी घनिराम डडसेना एवं नाम देव दास मानिकपुरी ने अपनी प्रभावशाली कविताओं और रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं साहित्यप्रेमियों ने संस्था के इस आयोजन की सराहना की। नवाॅकुर कवियों मे निरज साहु, मनीषा निषाद अमीर साहु , विजय जाॅगडे वरिष्ठ लोक कलाकार हिरालाल साहु जादुगर प्रकाश वैष्णव ने भी अपने जादु से लोगों का मनोरंजन किया कार्य क्रम मे रमेश धुर्वे , प्यारेलाल जंघेल , कुष्णा साहु, कन्सु साहु , पुनऊ पटेल, सहित कई रचनाकार एवं ग्राम वासी भी उपस्थित थे
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष बिहारी साहु ‘सेलोकर’, सचिव मनोज साहु तथा कोषाध्यक्ष बिसाहु गंधर्व का विशेष सहयोग रहा।