अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखते 01 आरोपी के उपर पोड़ी चौकी पुलिस ने किया कार्यवाही

अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखते 01 आरोपी के उपर पोड़ी चौकी पुलिस ने किया कार्यवाही, आरोपी से नगदी रकम 1060 रुपए एवं सट्टा पट्टी किया गया जप्त
पोड़ी। चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा तथा अवैध मादक पदार्थो की खरीद-बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को पोड़ी चौकी द्वारा अंक गणित के अंको से सट्टा पट्टी लिखते एक युवक के ऊपर कार्यवाही किया गया है।
पोड़ी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि मगंलवार को जुर्म जरायम पतासाजी दौरान सूचना मिला की ग्राम पोड़ी मेन रोड तिराहा पर गुप्ता हाॅटल के पास आम जगह पर कुछ सटोरिया अंक गणित के अंकों से रुपए पैसा का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जीत हार खेल रहा है कि मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी शत्रुहन गुप्ता उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 11 पोड़ी के पास से कुल 1060 रुपए एवं 1 नग सट्टा पट्टी , डांट पेन जप्त किया गया।
आरोपी का कृत्य धारा 4 क जुआ एक्ट का पाए जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक अनिल साहू ,शैलेन्द्र गर्दे का सराहनीय योगदान रहा।