World
PM Modi In Berlin: बर्लिन में भारतीयों को PM मोदी का संबोधन, कहा- आज के भारत की ताकत हैं स्कोप, स्पीड और स्केल

उन्होंने कहा, ‘आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को प्राप्त करके भी दिखाता है।’