PM मोदी ने हूल दिवस झारखंड में हुई ऐतिहासिक क्रांति को किया याद


Image Source : @NARENDRAMODI
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (30 जून) को हूल दिवस झारखंड में हुई ऐतिहासिक क्रांति को याद किया। पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा कि ‘हूल दिवस झारखंड में हुई उस ऐतिहासिक क्रांति को स्मरण करने का दिन है, जिसमें विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका गया था। आज ही के दिन आदिवासी भाई-बहनों ने एकजुटता के साथ न केवल देश के स्वाभिमान की रक्षा की थी, बल्कि देशवासियों को भी प्रेरित किया था।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि ‘हूल विद्रोह का नेतृत्व जिस साहस और पराक्रम के साथ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत तमाम वीर-वीरांगनाओं ने किया, उससे अंग्रेजी हुकूमत में खलबली मच गई थी। इस विद्रोह में हजारों आदिवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, लेकिन वे अन्याय के खिलाफ नहीं झुके।’