छात्रावास समुंदपानी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 महा अभियान के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी


प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 15.07.2025 दिन मंगलवार को छात्रावास समुंदपानी में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 महा अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से सदस्य निजाम मंडावी,बैगा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जीवन लाल, सरपंच भारत यादव एवं अन्य गणमान्य के उपस्थित में प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री मंडावी द्वारा उद्बोधन के पश्चात छात्रावासी बच्चों को एक एक नग कॉपी और बिस्किट वितरण किया गया।
तत् पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा क्रमशः वृक्षारोपण किया गया।

अंतिम कड़ी में बच्चों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। एवं छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश मरकाम के द्वारा भी वृक्षारोपण कर समस्त बच्चों को जागरूक किया कि इस पौधों को सिर्फ लगाने से कुछ नहीं होगा हम सबको इन पौधों का विशेष देख भाल कर इन पौधों को बड़ा कर एक पेड़ बनाने का लक्ष्य भी पूरा करना है।