आर्थिक सहायक के लिए योजना आयोग ने मंगाया 15 अगस्त तक आवेदन।

आर्थिक सहायक के लिए योजना आयोग ने मंगाया 15 अगस्त तक आवेदन।

कवर्धा, 12 अगस्त 2021 राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषयों पर अध्ययन एवं प्रोत्साहन के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन राज्य के समस्त शैक्षणिक, शोध संस्थाओं, निजी संस्थाओं, व्यक्तिओं से आमंत्रित किए गये है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना आयोग द्वारा संशोधित दिशा-निर्देश अनुसार अध्ययन हेतु प्रासंगिक एवं विकासोन्मुखी विषय क्षेत्र सहकारिता, कृषि (फार्मिंग संगठन, खाद्य प्रसंस्करण) लघु वनोपज, महिला एवं बाल कल्याण, सूक्ष्म लघु उद्योग विकास, पर्यटन क्षेत्र चुनौती, अपशिष्ट प्रबंधन, व्यावसायिक शिक्षा, नवीनीकरण ऊर्जा आदि जैसे 24 विषयों में आवेदन मंगाए गए है। उदीयमान नवप्रवर्तक एवं शोधकर्ता राज्य योजना आयोग की वेबसाईट http://spc-cg-gov-in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप नियम, दिशा-निर्देश एवं शर्तो का अवलोकन कर सकते है। इस हेतु इच्छुक शैक्षणिक, शोध संस्थाओं, निजी संस्थाओं, व्यक्ति, उपयुक्त प्रासंगिक एवं विकासोन्मुख प्रस्ताव राज्य योजना आयोग के कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा डाक या ईमले आईडी उे.बहेचब/हवअ.पद पर ऑनलाईन सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ की ओर 15 अगस्त तक प्रेषित कर सकते है।