World
News Ad Slider
Pistol business difficult in Canada: अब कनाडा में पिस्तौल खरीदना, बेचना और ट्रांसफर करना होगा अवैध, सरकार ने पेश किया विधेयक

Pistol business difficult in Canada: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने पिस्तौल के आयात, खरीद या बिक्री को सीमित करने संबंधी एक विधेयक सोमवार को पेश किया। ट्रूडो ने कहा, ‘‘हम इस देश में पिस्तौल की संख्या सीमित कर रहे हैं।’’ इस कानून से निजी मालिकाना हक वाली पिस्तौलों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगने की उम्मीद है।




