World
फूट-फूटकर रोए लोग, लगा फूलों का अंबार… Princess Diana की मौत को 25 साल, 1997 की इस घटना से हिल गई थी दुनिया, जानें उस खौफनाक रात की कहानी

Princess Diana: सेलिब्रिटी खासकर राजकुमारी डायना की मौत ने साजिश के सिद्धांतों की एक पूरी शैली को जन्म दिया है। हालांकि डायना की मौत के बारे में साजिश के सिद्धांत घातक दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों के बारे में अलग-अलग, विशिष्ट विवरणों पर निर्भर हो सकते हैं।