मोर आवास मोर अधिकार भेड़ागढ़ में लगा जन चौपाल

कुकदुर-आज भारतीय जनता पार्टी कुकदुर मंडल के द्वारा मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत मोहल्ला जन चौपाल ग्राम पंचायत भैडागढ में लगाया गया ।भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 2024 तक दो करोड़ गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का सपना था मंडल कुकदुर के महामंत्री संतोष श्रीवास ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार के नकारात्मक नीतियों के चलते प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को बन्द कर दिया गया है। जन चौपाल के द्वौरान आवास विहीन लोगों में प्रदेश के भूपेश सरकार के विरुद्ध खासा नाराजगी देखने को मिली मोर आवास, मोर अधिकार ,के मुख्य वक्ता भाजपा मंडल महामंत्री श्री संतोष श्रीवास जी, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री श्री राकेश पन्द्राम जी दीपक श्याम,महेश धुर्वे, गोपाल बघेल, मालिक राम करायत सैंकड़ों के संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
