पंडरिया कुकदूर:-जिला पंचायत सीईओ के आदेश का अवहेलना भेलकी सचिव नहीं छोड़ रहा पंचायत।

पंडरिया कुकदूर:-जिला पंचायत सीईओ के आदेश का अवहेलना भेलकी सचिव नहीं छोड़ रहा पंचायत।
ग्राम पंचायत भेलकी के सचिव दालचंद जो अपने कार्यप्रणाली से लगातार सुर्खियों में रहते हैं ग्राम के ग्रामीण एवं उपसरपंच के शिकायत पर जांच किया गया जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाया गया कि वह मनमानी पूर्वक कार्य करता है गरीबों को पेंशन के लिए भटकाता है आय व्यय की जानकारी नहीं देता है साथ ही पंचों को विश्वास में नहीं लेता बिना जानकारी के राशि आहरण कर फर्जी बील लगाना और 15 वें वित्त की राशि मुलभूत की राशि का बिना हिसाब बताये राशि हड़प कर जाने का आरोप लगाया गया और जांच में सही पाया गया जिससे जिला पंचायत सीईओ जिला कबीरधाम के आदेश क्रमांक 2703 दिनांक 11/01/2022 को भेलकी पंचायत से हटाकर तेलिया पानी लेदरा पंचायत में तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने आदेश दिया गया परन्तु आज 15 दिन से ऊपर हो गया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंडरिया उन्हें ज्वाइन नहीं करवा सके हैं। सचिव के पंहुच एवं रसुख का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत सीईओ के आदेश को धता बताकर आदेश का अवहेलना करते हुए पूराने पंचायत में ही कार्य कर रहे हैं मूख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया भी उन्हें नये जगह पदस्थ करवा पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं जिससे उपसरपंच एवं ग्रामीण आक्रोशित होकर पंचायत मंत्री के पास जाने का मन बना रहे हैं।