ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का पोलमी आगमन।

पंडरिया कुकदूर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष का पोलमी आगमन।

स्व.राजीव गांधी जयंती समारोह के अवसर पर आज वनांचल ग्राम पोलमी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का आगमन हुआ इस अवसर पर वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासी बड़ी संख्या में में पहुंचे 300 बैगा परिवार को सुखा राशन वितरण किया गया।बैगा पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया गया ।इस अवसर पर नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा, प्रशांत राजपूत, परशुराम माठले,शिव गुप्ता,सतीश कोठारी, गणेश राज, राकेश चंद्राकर, गणेश बांधवे,मनराखन शिव सहित आसपास के पहाड़ी ग्राम से लोग आये हुए थे।
