पंडरिया कुकदूर:-पोलमी सेंदुरखार प्रधानमंत्री सड़क रिन्यूअल में बरती जा रही लापरवाही।

पोलमी सेंदुरखार प्रधानमंत्री सड़क रिन्यूअल में बरती जा रही लापरवाही।

क्षेत्र क्रमांक 1 जनपद सदस्या श्रीमती फुलवती सुंदर मरावी ने अपने क्षेत्र दौरे में निरीक्षण करते हुए पाया की प्रधानमंत्री सड़क योजना में रिन्यूअल कार्य पोलमी,पुटपुटा,ढोलढोली होते सेंदुरखार तक सड़क बन रहा है घाट वाले स्थान पर सीसी रोड किया जाना है सेंदुरखार की घाटी में सीसी रोड बनना प्रारंभ हो चुका है जिसमें जनपद सदस्या ने बताया कि सीसी रोड में पानी तराई नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित अधिकारी कार्य का निरीक्षण करने भी नहीं पहुंच रहे हैं निर्माण कार्य से संबंधित सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है कार्य के गुणवत्ता की मानिटरिंग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सड़क के गुणवत्ता पर संबंधित ठेकेदार एवं मानिटरिंग टीम को खास ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

AP न्यूज़ रिपोर्ट :- बहादुर सोनी