पंडरिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादाखिलाफी विफलताओं को जनमानस के बीच में रखा

भूपेश बघेल की सरकार बने ढाई साल हो गए लेकिन जनता से किए वादों का कोई खबर नहीं,पंडरिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादाखिलाफी विफलताओं को जनमानस के बीच में रखा
पंडरिया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर कबीरधाम जिला ले मंडल पंडरिया में भूपेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर पंडरिया मंडल के शक्ति केंद्र रौहा,में भूपेश सरकार की वादाखिलाफी विफलता को जनमानस के बीच रखा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार बने हुए ढाई साल पूरे हो गए लेकिन चुनाव के समय जनता से किए गए वादों की कोई कोई जानकारी नही, भूपेश सरकार ने मुख्य रूप से पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था,किन्तु बंदी हुई क्या, उलटे होम डिलीवरी कर घर घर पंहुचा दिया शराब को। धान का 2500 रु एक मुश्त भुगतान।युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता।बुजुर्गों को 1500 भत्ता देने का वादा था आज तक मिला क्या।कार्यक्रम में विशेष रूप से मंडल प्रभारी अजित चंद्रवंशी,गोपाल साहू प्रदेश कार्यकरणी सदस्य मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू,चंद्रकुमार सोनी, नवल किशोर पांडे,पवन कुम्भकार, जयराम साहू ,नरोत्तम साहू, शैलेंद्र साहू, मनमोहन साहू, संतराम चंद्रवंशी,दुर्गा चंद्रवंशी, रामू तिवारी ,घुराऊ चंद्रवंशी,बाराती चंद्रवंशी, वैसाखु टंडन, पूसाउ टंडन , रमेश साहू, शंकर साहू,विक्रम चंद्रवंशी, साधु, रंजीत चंदवंशी मिथुन मानिकपुरी,सहित जनमानस उपस्थित थे