ChhattisgarhKabirdham
कांग्रेस के वरिष्ठ जनों से मुलाकात करने पहुचे पांडातराई..युवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर

पांडातराई में भी जनसंपर्कयुवा नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर का बारिश में भी जनसंपर्क लगातार जारीकुंडा/ पंडरिया विधानसभा मे योगेश्वर चंद्राकर के द्वारा बारिश में फुर्सत के पल में चाय का लुफ्त उठाते हुए एवं कांग्रेस के वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लेते हुए दावेदारी कर रहे स्थानी य कांग्रेस नेता इंजीनियर योगेश्वर चंद्राकर आगामी विधानसभा को लेकर बारिश में भी क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहे हैं एवं लगातार जनसंपर्क करके भेंट मुलाकात कर रहे हैं ।