लंबित अपराधो एवम शिकायतो का करे शीघ्र निराकरण करें
➡️ लंबित चालान, मर्ग,गुम इंसान आदि जैसे प्रकरणों का निकाल करने दिया गया विशेष हिदायत l
➡️ सीसीटीएनएस पोर्टल, पुलिस पोर्टल में आने वाले शिकायतो का तत्काल निराकरण करने दिया गया दिशा निर्देश
➡️ वाहन दुर्घटना संबंधित अपराधो में आई रेड पोर्टल का उपयोग करने व वीडियोग्राफी करने हेतु दिया गया दिशा निर्देश
➡️ थाना प्रभारियों को साइबर संबंधी जागरूकता हेतु क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामो में जाकर आम जनता को जागरूक करने दिये गए निर्देश
➡️ अपहरण जैसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने दिया गया दिशा-निर्देश।
➡️ चोरी जैसे अपराधो को रोकने हेतु संदिग्ध व्यक्तियो से करें पूछताछ कर, फिन्गर प्रिन्ट लेने दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश।
➡️ लंबित अपराधो एवं शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु विशेष हिदायत दिया गया
➡️ साइबर संबंधी अपराधों का निराकरण करने एवं साइबर फ्राड एव साइबर सुरक्षा संबंधी दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।
- –000—
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला केसीजी में आज दिनांक 10/08/2024 को पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी0 के द्वारा वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त मीटिंग लिया गया मीटिंग दौरान अपराध नियंत्रण के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को नवीन कानून को ध्यान में रखते हुये थानों में लंबित अपराधो एवम शिकायतो को शीघ्र निकाल करने कहा गया साथ ही रोड ऐक्सिडेंट मामले में Ired पोर्टल एवम वीडियो ग्राफी करने हेतु विशेष हिदायत दिया गया l गांवो एवं शहरों में हो रही चोरियों को रोकने के उपाय शहरो में लगातार पेट्रोलिंग करने सभी थाना/चौकी में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों निर्देश दिया गया l पुलिस अधीक्षक महोदय जी ने साइबर संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्रामों एवं कस्बो में समर्थ अभियान के तहत अधिक से अधिक साइबर जागरूकता, नवीन कानून के बारे में लोगो को जागरूक करे l इसके अतिरिक्त साइबर संबंधी अपराधो के बारे में लगातार ठगे जा रहे आम जनता के समस्याओं का निराकरण करे । थानों में पंजीकृत अपराधों , शिकायतों, मर्ग, को अधिक से अधिक निराकृत करें। लंबित चालानो को माननीय न्यायालय में अविलम्ब पेश करें। समर्थ अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों एवं साइबर संबंधी जानकारी प्रदान करें। वहीं बढ़ती अपराधो को देखते हुये गिरफ्तार व्यक्तियों के फिन्गर प्रिन्ट एवम संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करने हेतु सक्त हिदायत दिया गया। साथ ही अपराधो के नियंत्रण हेतु गुण्डा,बदमशो के के फाईलो को खुलवाने की कार्यवाही करने एवं अवैध तरीके के कर रहे शराब माफियाओ एवं गांजा तस्करों के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिससे की आम जनता परेशान न हो। वहीं सड़क दुर्घटना में नियंत्रण हेतु चौक चौराहों पर बेहतर पुलिसिंग कर अनियंत्रित गाड़ियों पर नियंत्रण करने एवं यातायात नियमो का पालन किया जा सके इसके बारे में विशेष समझाईस दी गई। उपरोक्त मीटिंग में रक्षित निरीक्षक के0देव राजू, निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे (थाना प्रभारी खैरागढ़), राजेश देवदास (थाना प्रभारी बकरकट्टा) अम्बरीश शर्मा (थाना प्रभारी ठेलकाडी), निरीक्षक अनिल शर्मा (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले (थाना छुईखदान), निरीक्षक भीमसेन यादव (थाना प्रभारी गण्डई), मोरध्वज देशमुख, (थाना प्रभारी गातापार), धर्मेंद्र वैष्णव (थाना प्रभारी साल्हेवारा), आलोक साहू (थाना प्रभारी मोहगाव), सविता वर्मा सहायक उप निरीक्षक (पुलिस नियंत्रण कक्ष केसीजी), एम एल भांडेकर ओपी जालबांधा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उप. निरीक्षक रामचन्द्र साव, सउनि सुरेश पटेल, सउनि टैलेश सिंह, प्रधान आरक्षक प्रदीप जंघेल व अन्य शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थें।