पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई ने पुलवामा हमलें में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया..भारत के इतिहास में ये दिन एक काला दिन बनकर रह गया

पांडातराई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई ने पुलवामा हमलें में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया..भारत के इतिहास में ये दिन एक काला दिन बनकर रह गया

14 फरवरी की तारीख को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता
AP न्यूज़ पंडरिया, पांडातराई : आओ झुककर सलाम करें जिनके हिस्से में यह मुकाम आया है खुशनसीब होते हैं वह लोग जिनका खुन देश के काम आता है। नगर मंत्री शेषनारायण ने बताया 14 फरवरी की तारीख को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता, सह नगर मंत्री मिथलेश साहू ने बताया यह वही दिन था जब जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर तेजी से आगे बढ़ रहे CRPF जवानों के काफिले पर फिदायीन आतंकी हमला हुआ था और भारत ने 40 वीर जवानों को खो दिया था। भारत के इतिहास में ये दिन एक काला दिन बनकर रह गया|जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने बताया 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन-डे! इस दिन सारी दुनिया प्रेम का संदेश आदान-प्रदान करती है। लेकिन सबसे बड़ा प्रेम देशप्रेम होता है। जो देश पर मर मिटते हैं, उनके प्रेम को जिंदगीभर याद किया जाता है। आज से ठीक 3 साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को। सारा देश इन योद्धाओं को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे नगर सह मंत्री मिथलेश साहु चमन निर्मलकर तुलसी यादव लक्ष्मण अजय धानेश्वर चिकेश पटेल ओंकार सोमू गुप्ता हेमंत दीपचंद झुलेलाल पात्रे एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




