पांडातराई : अभाविप ने मनाया बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर जयंती समरसता का दिया परिचय

अभाविप ने मनाया बाबा सहाब भीमराव अम्बेडकर जयंती समरसता का दिया परिचय

AP न्यूज़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम ने मनाया । बाबा भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती। इस अवसर पर विभिन्न गांवों में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर के शैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें याद किया । एवं पांडातराई स्थित नटपारा में बच्चों के बीच पहुंचकर मिठा एवं नास्ता वितरित कर समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे ने कहा की बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन समाज में समता बनाने में लगा दिया विद्यार्थी परिषद छुआछूत के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में यही संदेश देना चाहती है ,कि हम सब एक हैं। समाज में एक दूसरे के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव उचित नहीं है।बाबा सहाब के राष्ट्र के प्रति योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।बाबा सहाब दलित पिछड़े समाज के उत्थान के लिए सदैव संघर्षशील रहें।आज उसी के परिणामस्वरूप समाज में छुआ-छूत भेदभाव का अंत हुआं है। पांडातराई नगर के नगरमंत्री शेषनारायण चन्द्रवंशी ने नटपारा में संगोष्ठी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा वह हथियार है। जिससे बड़े से बड़े तानाशाही पर हम रोक लगा सकते हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी जिला जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे तुलसी यादव मिथिलेश चमन अजय श्रवण अमित दशरु चिकेश धानेश्वर अजय असवन मुकेश मिथलेश चमन मानस आकाश शिवभजन दीपक गोपाल आनंद मानचद चेकचद अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।