ChhattisgarhKabirdham

पांडातराई पुलिस ने दिया मानवता का बड़ा मिशाल .. सगे संबंधियों ने किया मृतक के अंतिम संस्कार करने से इनकार

News Ad Slider
Advertisement

पांडातराई पुलिस ने दिया मानवता का बड़ा मिशाल .. सगे संबंधियों ने किया मृतक के अंतिम संस्कार करने से इनकार

AP न्यूज़ पंडरिया पांडातराई

पति के मृत्यु के पश्चात शव का अंतिम संस्कार के लिए असहाय पत्नी के द्वारा पुलिस से लगाई गई गुहार।

पुलिस टीम के द्वारा विधि विधान से मृतक का कराया गया अंतिम संस्कार।

क्षेत्रवासियों ने किया कबीरधाम पुलिस के कार्यों की सराहना।

एपी न्यूज़ :- कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना चौकी क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व है, तो उन पर उचित वैधानिक कार्यवाही करनें तथा कोई असहाय आमजन किसी समस्या से ग्रसित हैं तो उसके समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में जिले के थाना पांडातराई क्षेत्र के ग्राम बैगा टोला निवासी वर्तमान में ग्राम परसवारा में निवासरत रज्जू मेरावी पिता स्व. बलीराम मरावी उम्र 50 वर्ष का दिनांक-07.09.2022 को बीमारी के चलते मृत्यु हो गया था जिनके घर में केवल उनकी पत्नी श्रीमति इंदिरा बाई विश्वकर्मा रहती थी, उक्त मृत व्यक्ति के शव के अंतिम संस्कार करने हेतु कोई भी परिजन सामने नहीं आ रहे थे की सूचना पर तत्काल थाना पांडातराई पुलिस टीम के द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना पांडातराई प्रभारी निरीक्षक श्री जे.एल. शांडिल्य के द्वारा थाना टीम के साथ ग्राम परसवारा पहुंच आवश्यक जानकारी लिया गया। जिस पर पता चला कि रज्जू के द्वारा 20 वर्ष पूर्व पहली पत्नी/बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा था, जिसके कारण उनके समाज के द्वारा उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था, इसी कारण कोई भी मृतक परिवार पक्ष से एवं उनकी दूसरी पत्नी के माईके पक्ष से उक्त मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार हेतु सामने नहीं आ रहे थे। जिससे उनकी पत्नी रातभर गांव में पति के मृत्यु के पश्चात शव रखकर रोती बिलखती रही, जिस पर उक्त व्यक्ति के शव का पूर्ण विधि विधान से पत्नी श्रीमति इंदिरा बाई के समक्ष थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक जे. एल. सांडिल्य एवं स्टाप सहायक उप.निरीक्षक सुखलाल धुर्वे, आरक्षक 678 अमित शर्मा के साथ ग्राम पंचायत परसवारा के सरपंच प्रतिनिधि बहल राम साहू एवं ग्राम कोटवार रामवतार चौहान के उपस्थिति में दिनांक-08.09.2022 को अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के इस माननीय कृत को देख क्षेत्रवासियों के द्वारा पांडातराई पुलिस टीम का खूब सराहना किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page