ChhattisgarhKabirdham
पांडातराई: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा..चालक को लगी गंभीर चोट, मरते मरते बचा जान,मवके पर पहुचा पांडातराई पुलिस के जवान पहुँचाया जिला हॉस्पिटल कवर्धा

पांडातराई: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा..चालक को लगी गंभीर चोट, मरते मरते बचा जान,मवके पर पहुचा पांडातराई पुलिस के जवान पहुँचाया जिला हॉस्पिटल कवर्धा

AP न्यूज़ पांडातराई :- आर. गजेन्द्र सिंह ने बताया की c4 से सूचना मिलने पर रवाना हुए कालर से सम्पर्क किया जो बताया की उत्तम नेताम पिता संतोष नेताम ग्राम कुसूमघटा की ट्रेक्टर पलट गया है जिसमे एक व्यक्ति घायल है घटनास्थल पहुंच कर घायल हुए व्यक्ति को ERV वाहन मे लेटाकर ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल कबीरधाम मे ले जा कर भर्ति कराया। जिसमे आर. गजेन्द्र सिंह , चालक मुकेश निर्मलकर का विशेष सहयोग रहा ।
