पंडरिया : वर्षों से कान दर्द से परेशान थे छात्र. शिक्षकों की सहयोग से हुआ ऑपरेशन.

पंडरिया : वर्षों से कान दर्द से परेशान थे छात्र. शिक्षकों की सहयोग से हुआ ऑपरेशन.


AP न्यूज़ पंडरिया : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशली गोडान के कक्षा सातवीं के छात्र चंदन, पिता शिवप्रसाद और माता श्रीमती चंद्रीका बाई, को पिछले कई वर्षों से कान के दर्द की समस्या से जूझना पड़ रहा था। इस गंभीर स्थिति के बावजूद, उनके इलाज के प्रयासों की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को नहीं थी। एक दिन चंदन के पिता ने विद्यालय आकर इस समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी. पी. बनर्जी के मार्गदर्शन और प्रधान पाठक विजय चंदेल के सहयोग से स्कूल प्रशासन ने तुरंत एक अहम निर्णय लिया। चंदन को रायपुर के चांदरानी सरदारी लाल स्पेशलिटी आई एम आई ई एन टी अस्पताल, शांति नगर में विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाया गया। डॉक्टरों ने चंदन के कान की जटिल समस्या की पहचान की और तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अब चंदन स्वस्थ हो रहा है तथा उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक साथी शेख लतीफ और रामायण प्रसाद ओग्रे भी सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिन्होंने अस्पताल में उपस्थित रहकर इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया। प्रधान पाठक विजय चंदेल ने बताया कि शिक्षक साथियों की सामूहिक पहल और विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी. पी. बनर्जी के मार्गदर्शन से यह कार्य संभव हो पाया।

विद्यालय के इस सामूहिक प्रयास और संवेदनशीलता की पूरे समाज में प्रशंसा हो रही है। यह उदाहरण यह दर्शाता है कि शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान नहीं करते, बल्कि अपने छात्रों के हर संकट में उनके साथ खड़े रहते हैं, चाहे वह जीवन के किसी भी पहलू से संबंधित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भव्या  ग्रुप द्वारा चतुर्थ वर्ष गरबा का भव्य आयोजन

भव्या ग्रुप द्वारा चतुर्थ वर्ष गरबा का भव्य आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंडरिया का जाना माना ग्रुप जो की एक पारिवारिक ग्रुप है भव्या ग्रुप, द्वारा चतुर्थ वर्ष भव्य गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम था .नवरात्रि की तृतीय दिवस […]

You May Like

You cannot copy content of this page