ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : दो छोटे बच्चे खेलते खेलते तालाब पहुँच गए जहाँ डूबने से उनकी मौत हो गई.

ग्राम भैंसबोड़ में तालाब में बचे से दो बच्चों की मौत हो गई, उप मुख्यमंत्री ने घर जाकर श्रद्धांजलि दी.

कवर्धा/पंडरिया : ग्राम भैसबोड में एक ही परिवार के दो छोटे बच्चे खेलते खेलते तालाब पहुँच गए । जहाँ डूबने से उनकी मौत हो गई । मंगलवार को भैसबोड हादसे में मृत रागनी और अभिषेक के परिवार से मिलकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्रधांजलि अर्पित कर परिजनों को ढाँढस बंधाया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने परिवार को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की । उन्होंने कहा बहुत पीड़ा देने वाला क्षण है दो छोटे छोटे बच्चे दुर्घटना में अपने परिवार से दूर चले गए । माता पिता के लिए यह सबसे कठिन समय है ईश्वर इस दुःख के समय परिवार को संबल प्रदान करें ।