पंडरिया / सोढा: छोटे-छोटे बच्चों से कराया जा रहा है स्कूल का साफ सफाई..ऊपर से बारिश का दिन ..कही गलती से न निकल जाए ये,फिर हो सकता है घटनाएं

पंडरिया / सोढा: छोटे-छोटे बच्चों से कराया जा रहा है स्कूल का साफ सफाई..ऊपर से बारिश का दिन ..कही गलती से न निकल जाए ये,फिर हो सकता है घटनाएं
AP न्यूज़ पंडरिया: स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के हड़ताल का लगातार दुष्प्रभाव स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के ऊपर पड़ रहा है। ग्राम सोढा के छात्र- छात्राओं से स्कूल का साफ सफाई कराया जा रहा है। ऊपर से बरसात का सीजन चल रहा है और नन्हे नन्हे बच्चों से स्कूल का साफ सफाई करवाया जा रहा है। बरसात के सीजन होने की वजह से सांप बिच्छू स्कूलों में घुस जाते हैं, अगर धोखा से बच्चों को काट लिया तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। स्कूल सफाई वाला मामला कवर्धा जिला के अधिकतर स्कूल में देखने को मिल रहा है। छात्र – छात्रा स्कूल में पढ़ने जाते हैं की कि साफ सफाई करने जाता है। इस पर पालको का भी यही पक्रिया है कि हम बच्चे को स्कूल पढ़ाई के लिए न कि झाड़ू लगाने भेजते है । शासन इस पर ध्यान दे और बच्चों से काम करवाना बंद करे।