पंडरिया : सरपंच नंदनी रोहित चंद्राकर के द्वारा ग्राम पंचायत बघर्रा में नवरात्रि एवं अन्य कार्यक्रम में धन राशि देकर करते है सहयोग

पंडरिया : सरपंच नंदनी रोहित चंद्राकर के द्वारा ग्राम पंचायत बघर्रा में नवरात्रि एवं अन्य कार्यक्रम में धन राशि देकर करते है सहयोग

कवर्धा / पंडरिया : ग्राम पंचायत बघर्रा जनपद पंचायत पंडरिया जिला कबीरधाम के सरपंच नंदनी रोहित चंद्राकर के द्वारा अपने पंचायत के विभिन्न कार्यक्रम में धन राशि सहयोग करते है जिसमे से मुख्य रुप से नवरात्रि में जेवारा कार्यक्रम एवं रावण दहन कार्यक्रम की खर्च 5 वर्ष तक दिया जायेगा। 2. महामाया मंदिर में प्रसाद के लिए प्रति वर्ष 3051रूपये। 3. बजरंग बली मंदिर में प्रसाद के लिए प्रति वर्ष 3051रुपये । 4. बजरंग बली मंदिर एवं महामाया मंदिर के पुजारी को प्रति वर्ष 3051रुपये दिया जायेगा । सरपंच ने बताया की बहुत से त्यौहारो में सहयोग राशि के रूप में पैसा दिया जाता है । और मेरे नजर में ,मैं इसे सहयोग राशि नही अपना दायित्व समझता हूं।