पंडरिया पुलिस का अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही

पंडरिया पुलिस का अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही

पंडरिया पुलिस का अवैध शराब विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से करीबन 06 लीटर हाथ भटटी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जुमला 600/-रूपये को जप्त किया गया
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।
अपराध मुक्त करने व गांव-गांव में हो रही शराब खोरी की वजह से बढ रहे महिला संबंधी अपराध व आज के युवा पीढी धीरे-धीरे नशा के गिरफ्त में होते जा रहे है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए थाना पण्डरिया पुलिस द्वारा बढ रहे अपराध व शराब खोरी को जड से उखाड फेंकने के लिए वचन बद्ध कबीरधाम जिला पुलिस इसी कडी में आज दिनांक 14/12/2023 को जिले के पुलिस कप्तान श्रीमान अभिषेक पल्ल्व, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमान हरीस राठौर के दिशा-निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डरिया प्रशि.उप पुलिश अधीक्षक सुश्री अमृता पैकरा के कुशल नेतृत्व में पण्डरिया पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया । आरोपी धरमदास गोयल पिता धनऊ राम गोयल उम्र 42 साल साकिन कछार खार अमलडिहा को एक पीला रंग के जरिकेन में हाथ भटटी से निर्मित कच्ची महुआ शराब करीबन 06 लीटर शराब किमती 600/-रूपये को पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।