पंडरिया :- पंडरिया नगर ने फिर दिया सर्वधर्म सम्मान का संदेश संकट मोचन जन्मउत्सव मनाया धूमधाम से

पंडरिया :- पंडरिया नगर ने फिर दिया सर्वधर्म सम्मान का संदेश संकट मोचन जन्मउत्सव मनाया धूमधाम से।


मंदिर पुजारी अमित शर्मा और जनसेवक आनंद सिंह की टीम सहित पालेश्वर चन्द्राकर,शिव गायकवाड़,रूपेंद्र वर्मा,आशीष बोथरा,विराट तिवारी,नितिन जैन द्वारा सम्हाला गया आयोजन का कार्यभार।


पंडरिया विधायक अपने पति मनोज चन्द्राकर सहित रही आयोजन में मौजूद, चालीसा पाठ,आरती और भण्डारा प्रसाद वितरण में बाटी श्रद्धालुओ को प्रसाद।
पंडरिया नगर के गाँधी चौक स्थित दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम व हर्षो उल्लास के साथ प्रभु संकट मोचन जी का जन्मउत्सव मनाया गया
कार्यक्रम में पूजा चालीसा पाठ,महाआरती और भंडारे प्रसाद वितरण आयोजन रखा गया था चालीसा पाठ में नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ों परिवार सामिल हुवे जिन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ चालीसा पाठ का श्रवण किया वही आयोजन में एक विशेष संदेसनान्तमक कार्य देखने मिला जहाँ हिन्दू भाइयो के साथ मुस्लिम ,सिख और ईसाई भाइयो द्वारा भंडारे पंडाल में भक्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण प्रेम भाव से मिलजुल कर करते देखा गया! इस कार्य स्व एकता औऱ सतभाव के साथ भाईचारे का संदेश नगर सहित जिले में फैला रहा है जिले में धर्म को लेकर जो विवाद गलत फहमी फैली है उसे निश्चित ही पूण विराम मिलेगा और आपस मे प्रेम स्नेह का संदेश प्रदेश सहित देश मे भी व्याप्त होगा
आयोजन के दौरान पंडरिया क्षेत्र की विधायक ममता मनोज चन्द्राकर अपने परिवार के साथ मौजूद हुई जिन्होंने श्रद्धालुओ भक्तो के साथ मिलकर चालीसा पाठ,महाआरती और पंडाल में दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया और अपने क्षेत्र सहित जिले,प्रदेश के समृद्धि खुशाली की कामना की वही मंदिर पहुचे सभी भक्तो को श्री हनुमान जन्मउत्सव की सुभकामनाये दी साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों को बेहतर पहल की बधाई दिया
कार्यक्रम का संचालन पंडरिया के सक्रिय युवा जनसेवक आनंद सिंह ने किया आनंद सिंह ने उक्त आयोजन को लेकर सिर्फ एक दिन में तयारी की और उनके निमन्त्रण पर नगर के वरिष्ठ जन,व्यापारी भाईयो सहित सैकड़ों महिलाये,युवा,बुजुर्ग,इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थित दर्ज कराई जन्मउत्सव आयोजन में सुरुवात से अंत तक विशेष रूप से पालेश्वर चन्द्राकर,रूपेंद्र वर्मा,शिव गायकवाड,आशीष बोथरा,विराट तिवारी ने सम्पूर्ण जवाबदारी सम्हाली थी वही घनस्याम साहू विराट तिवारी,नितिन जैन चंद्रभान कोशले,तेजस्वी चंद्रवंशी,दसरू निषाद,अजय,राजकुमार अनंत,रमा विश्वकर्मा,दिनेश,अश्वनी चंद्रवंशी,टेकलाल यादव,रामलाल साहू,इमरान खान,आरिफ खान,रिंकल सलूजा,लवजीत सलूजा,सूरज डेविड, सक्रियता से सामिल थे।
