ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया:- न.प.अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ ने मितानिनों का किया सम्मान

पंडरिया:- न.प.अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ ने मितानिनों का किया सम्मान
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया :- आज 23 नवंबर मितानिन दिवस के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश भर में आज मितानिनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में आज पंडरिया नगरपंचायर अध्यक्षया राजीन सुजीत गायकवाड के द्वारा अपने नगरपंचायत के पंद्रह वार्डो के सभी मितानिन बहनों को सामुदाइक भवन पंडरिया में सभा आयोजित कर उन्हे तिलक लगाते हुवे एवं स्काफ गामझा,श्रीफल भेट कर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया।
सम्मान समारोह में अध्यक्ष के साथ जनसेवक आनंद सिंह,विधायक प्रतिनिधि गुरुद्त शर्मा जी,मनीष शर्मा,अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड जी,CMO लाल जी चंद्राकर सहित नगरपंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।