ChhattisgarhKabirdhamVideo Newsखास-खबर
पंडरिया कुंडा :ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरुद्ध में एकदीवसीय पदयात्रा एवं विरोध प्रदर्शन किया गया ।

पंडरिया कुंडा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधायक ममता चंद्राकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा में महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार के विरुद्ध में एकदीवसीय पदयात्रा एवं विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उत्तरा दिवाकर,अमरजीत सिंह सलूजा,सुमित पाल (रोमी),बैजनाथ चंद्रवंशी रुसे,जितेंद्र चंद्राकर,यासीन खान,युगल साहू,भरत साहू,सुखचंद भास्कर,संभु चंद्राकर,रामवतार सिंगरौल,शिवकुमार चौहान,दीपक चंद्राकर,आनंद परवाना,इंद्रसेन दिवाकर,मनोहर रापा,ओमकुमार लहरे,बद्रीनाथ खांडे,सोनू मेहरा ढ़ेरो कार्यकर्ता उपस्थिति थे।
