पंडरिया / कुम्हि. मंझोली : किसान एवं ग्रामीण आवेदन देते देते थक गए.. लेकिन रोड मरम्मत नहीं हुआ.. ग्रामीण एवं किसान स्वयं की पैसों से रोड मरम्मत कराने को मजबूर

पंडरिया / कुम्हि. मंझोली : किसान एवं ग्रामीण आवेदन देते देते थक गए.. लेकिन रोड मरम्मत नहीं हुआ.. ग्रामीण एवं किसान स्वयं की पैसों से रोड मरम्मत कराने को मजबूर

AP न्यूज़ आप की आवाज
लगातार सोशल मीडिया में प्रकाशित होने वाले समस्या मंझौली कुम्ही सड़क मार्ग है। जो पूरी तरह जर्जर है। किसान एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार कई बार आवेदन सौंपा गया, विज्ञापन दिया गया। लेकिन अभी तक इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया है।समस्या इस प्रकार है कि मोटरसाइकिल चलना तक मुश्किल हो रहा है, तो चार पहिया कैसे चलेगा। किसानों को गन्ना एवं धान खेतो से इसी मार्ग से निकालना है। लेकिन मार्ग इतना जर्जर है कि पैदल तक चलना मुश्किल है । इसी समस्या को देखते हुए किसान मजबूर होकर अपने ही पैसा से कुम्हीं से मुख्यमार्ग मंझोली,पंडरिया को मरम्मत कर रहे है।
बार बार आवेदन देने के बाद न तो शासन के लोग कुछ किए ना ही प्रशासन के लोग। विगत 2 सालो में किसानों और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा sdm,कलेक्टर,विधायक,मंत्री,और मुख्य मंत्री को ज्ञापन आंदोलन के माध्यम से जगाने का प्रयास किए। पर अभी भी कांग्रेस की विधायक , मंत्री, मुख्यमंत्री ना जागे।



