पंडरिया कुकदूर:नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाला दुष्कर्मी को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण करने वाला दुष्कर्मी को कुकदुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपहृत नाबालिग बालिका को कुकदुर पुलिस ने ग्राम माठपुर से बरामद कर अपहृता से पुछताछ करने पर वह बतायी की नाबालिग जानते हुए भी आरोपी महावीर धुर्वे पिता जोहन धुर्वे उम्र 22 वर्ष व रामकुमार पिता स्वर्गीय प्रेमलाल पड़वार निवासी ग्राम भेलकी थाना कुकदुर द्वारा दैहिक शोषण किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर श्री शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के दिशा निर्देश एवं सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में श्री एन के बेंताल अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया कुशल नेतृत्व में थाना कुकदुर के अपराध क्रमांक 51/2021धारा 363,366,376,2(ढ),34 भादवि 04,06 पास्को एक्ट के मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना कुकदुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर उक्त आरोपियों की 24 घंटे में पतासाजी कर गिरफ्तार कर उन्हें ज्युडिशियल रिमांड में 12.06.2021 को भेजा गया।
इस त्वरित उत्कृष्ट कार्यवाही में निरीक्षक श्री लवकुमार कंवर थाना प्रभारी कुकदुर उप निरीक्षक श्री रामकिशन मरकाम,प्र.आर.92 लवकेश खरे,म.प्र.आर.रमसिया कंवर,
आर.144 दिनेश धुर्वे,सैनिक 227 तुलसी राज,व थाना कुकदुर के अन्य स्टाफ का इस कार्यवाही में विशेष योगदान रहा।